REET 2025 Exam Date / Time Table – REET News Today

Copy of fgdfgd REET 2025 Exam Date / Time Table - REET News Today
REET 2025 Exam Date / Time Table – REET News Today

रीट-2024 का आयोजन एक दिन के बजाय अब दो दिन 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में किया जाएगा। साथ ही, निजी स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे।

परीक्षार्थियों की संख्या 14 लाख से अधिक होने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। दोनों दिन होने वाली परीक्षाओं का समय भी एक तरह से निर्धारित कर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेज दी गई है।

उधर, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर्स की कमी पूरी नहीं हो पाई इसलिए अब तय किया गया है कि प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जा सकेंगे। इसके लिए सभी 41 जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा गया है। राज्य सरकार ने इससे पहले प्राइवेट स्कूल- कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाए जाने का निर्णय किया था।

प्रमुख बाल कल्याणकारी योजनाएं

रीट को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एवं फेस रिकगनाइजेशन कराने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है।

REET Exam Time Table 2025

  • 27 फरवरी-प्रथम पारीः सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे दोनों लेवल
  • 27 फरवरी-द्वितीय पारीः दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे लेवल द्वितीय
  • 28 फरवरी-प्रथम पारीः सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे: लेवल प्रथम

REET 2025 Total Online Form

  • कुल – 14,29,172
  • लेवल प्रथम – 3,46,444
  • लेवल द्वितीय – 9,68,074
  • दोनों लेवल – 1,14,654

REET Pre Previous Year Questions Paper

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में तय किया गया है कि प्रश्न पत्र बॉक्स, प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट के कलर भी अलग-अलग होंगे। ताकि प्रश्न पत्र बॉक्स रखने, खोलने एवं वितरण व्यवस्था में कोई गलती नहीं हो। जिला कोषालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की टाइम स्टेम्पिंग वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इनमें दो महिला सुरक्षाकर्मी होंगी।”

अधिक परीक्षार्थी होने से बदला सेंटर्स का निर्णय
शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में दो दिन पहले हुई रीट-2024 की समीक्षा मीटिंग में जिलों से प्राप्त परीक्षा केंद्रों एवं उनमें बैठाए जाने वाले अभ्यर्थियों को लेकर चर्चा की गई। इसमें परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से जिलों में सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में सेंटर्स की संख्या कम पड़ रही थी।

राजस्थानी भाषा बोलियाँ एवं साहित्य-REET 2025

ऐसे में प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जाने का निर्णय किया गया। इससे पहले 2022 में भी ऐसा किया जा चुका है। इसके लिए कलेक्टर्स को पत्र लिखा गया है। प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है।

NameLinks
JOIN Telegram ChannelClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here
For MoreHome Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top