सीईटी के 27 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम इसी माह, प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 3 साल- Rajasthan CET 12th Level Result 2024

xvx सीईटी के 27 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम इसी माह, प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 3 साल- Rajasthan CET 12th Level Result 2024

Rajasthan CET 12th Level Result 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2024 का परिणाम इसी महीने जारी किया जाएगा। इस सीईटी के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि भी 3 साल रहेगी। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में सीईटी के प्रमाण पत्र की वैधता अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इसे एक साल से बढ़ाकर 3 साल किया गया था। यह निर्णय इसी सीईटी से लागू होगा।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार को इसकी वैधता अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। इससे स्वीकार कर सरकार ने युवाओं को बढ़ी राहत दी है। अब इस बदलाव का नोटिफिकेशन निकलने का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड सीईटी स्नातक और सीईटी सीनियर सेकंडरी का परिणाम तैयार करने में जुटा है। इसी महीने परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है। दोनों सीईटी में कुल मिलाकर 27 लाख 5 हजार 864 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 40 फीसदी अंक (एससी-एसटी को 5 फीसदी की छूट) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सीईटी की पात्रता मिलेगी।

Event
विभाग का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
Name Of ExamCommon Eligibility Test (CET)
Minimum Passing Marks40%
Result Date8-15 जनवरी 2025 तक
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

पिछले साल 27-28 सितंबर को सीईटी स्नातक में औसत उपस्थिति 89.30 फीसदी रही थी। इस परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 144 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11 लाख 64 हजार 554 उपस्थित हुए और 1 लाख 39 हजार 590 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए थे।

15.41 लाख ने दी थी सीईटी
सीनियर सेकंडरी: पिछले साल 22 से 24 अक्टूबर तक हुई थी। तीन दिन तक 6 पारियों में हुई इस परीक्षा में उपस्थिति 82.73 फीसदी थी। परीक्षा के लिए 18 लाख 63 हजार 156 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से परीक्षा देने वालों की संख्या 15 लाख 41 हजार 310 थी। इस परीक्षा में 3 लाख 21 हजार 846 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।

IMG 20250111 085810 950 सीईटी के 27 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम इसी माह, प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 3 साल- Rajasthan CET 12th Level Result 2024
6318867697215063671 सीईटी के 27 लाख अभ्यर्थियों का परिणाम इसी माह, प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 3 साल- Rajasthan CET 12th Level Result 2024

परीक्षाओं पर फोकस कर सकेंगे

सरकार का यह अच्छा निर्णय है। इससे अभ्यर्थियों को हर साल बार-बार सीईटी से नहीं गुजरना पड़ेगा। वे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी फोकस कर सकेंगे। वैधता अवधि बढ़ाने से इससे युवाओं को बड़ी राहत मिली है। – भरत बेनीवाल, अध्यक्ष, राष्ट्रीय रोजगार संघ

वैधता अवधि बढाने का निर्णय

सीईटी-2024 से ही लागू किया जाएगा। हमने ही सरकार को वैधता अवधि एक साल से बढ़ाकर 3 साल करने का प्रस्ताव भेजा था, ताकि युवाओं को बार-बार परीक्षा नहीं देनी पड़े। हम दोनों सीईटी का परिणाम इसी महीने जारी करेंगे।
-आलोक राज, अध्यक्ष, कर्मचारी चयन बोर्ड

NameLinks
JOIN Telegram ChannelClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here
For MoreHome Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top