SSC CHSL Notification 2025 : Post- 3131, Apply Online

SSC SSC CHSL Notification 2025 : Post- 3131, Apply Online
SSC CHSL Notification 2025 : Post- 3131, Apply Online

SSC CHSL Notification 2025 : Post- 3131, Apply Online

SSC CHSL Notification 2025 : SSC CHSL Notification 2025 : Post- 3131, Apply Online कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा दो-टियर में आयोजित की जाएगी। टियर-1 के पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

SSC CHSL 2025 : Age Limit

इसमें पास छात्र दूसरे टियर में शामिल होंगे। इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1999 से बाद और 1 जनवरी 2008 के पहले हुआ हो वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। ओबीसी को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

SSC CHSL 2025 : Form Fees

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुक्ल 100 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

SSC CHSL 2025 : Important Dates

  • आवेदन और फीस की अंतिम तारीख: 19 जुलाई 2025
  • करेक्शन विंडो: 23 से 24 जुलाई 2025
  • टियर-1 परीक्षाः 8 से 18 सितंबर 2025
  • टियर-2 परीक्षा: फरवरी-मार्च 2026 में संभावित

  • डीईओ के कुछ पदों के लिए गणित अनिवार्य
    • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) और डीईओ ग्रेड ‘ए’ (विभाग/मंत्रालय में डीईओ को छोड़कर) पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 पास होना आवश्यक है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास 1 जनवरी, 2026 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए। विभाग/मंत्रालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के कुछ पदों के लिए 12वीं में गणित विषय अनिवार्य है।
  • टियर-2 के पेपर में लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट
    • पेपर में दो टियर होंगे। टियर-1 में क्वॉलिफाई उम्मीदवार ही टियर-2 की परीक्षा दे रकेंगे। टियर-2 में लिखित और स्किल टेस्ट होगा।
  • टियर-1 ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी।
  • टियर-2 लिखित परीक्षा।
  • स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट।
  • ssc cgl
  • ssc cgl 2025
  • cgl notification 2025
  • ssc cgl notification 2025
  • ssc cgl notification
  • chsl notification 2024
  • ssc chsl notification 2024
  • ssc chsl exam date 2025
  • ssc mts notification 2025
  • ssc mts 2025
  • ssc mts
  • ssc cgl 2025 notification date
  • ssc chsl syllabus 2025
  • ssc chsl syllabus
  • ssc cgl exam date 2025
  • ssc cgl notification 2024
  • ssc chsl salary
  • ssc chsl age limit
  • chsl age limit
  • ssc chsl jobs
  • ssc calendar 2025
  • ssc mts notification 2024
  • ssc chsl qualification
  • ssc gd notification 2025
  • ssc chsl form date 2025
NameLinks
JOIN Telegram ChannelClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here
For MoreHome Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top